ETV Bharat / state

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर, अग्रिम चौकियों का लिया जायजा - Chinook helicopter landed at Chinyalisaur airstrip

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर आज सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा. चिनूक से सेना ने भारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों का जायजा लिया.

chinook-helicopter-landed-at-uttarkashis-chinyalisaur-airstrip
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:15 PM IST

उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर गुरुवार को भारतीय वायु सेना का मल्टी पर्पज चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा. करीब डेढ़ घंटे चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर रुकने के बाद चिनूक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. जहां से चिनूक हेलीकॉप्टर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के निरीक्षण और निगरानी के लिए रवाना हुआ. चिनूक हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण हेलीकॉप्टर है, जो कि किसी भी संकरी और कठिन कठिनाइयों में उड़ान भर सकता है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारतीय वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा. यहां चिनूक हेलीकॉप्टर करीब डेढ़ घंटे रुका. उसके बाद फ्यूल भरवाकर चिनूक हेलीकॉप्टर ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए उड़ान भरी.

पढ़ें- प्रकृति का एक ऐसा योद्धा जिसने पद्मश्री ठुकराई, बहुगुणा की यादें

बता दें कि हाल ही में हर्षिल छावनी क्षेत्र के बगोरी गांव के आर्मी हेलीपैड पर भी चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा था. जहां पर चिनूक हेलीकॉप्टर 15 मिनट रुका था.

पढ़ें- पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा को था नदी, जंगल, खेत-खलिहान से प्रेम

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सहित हर्षिल घाटी और इससे आगे नेलांग और जाडुंग भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं. इसलिए आम तौर पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सीमा की सुरक्षा के तहत हर्षिल घाटी और जनपद मुख्यालय के आसमान में घूमते दिखाई देते हैं. चिनूक हेलीकॉप्टर दो साल पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ. इससे पहले केदारनाथ में भी चिनूक हेलीकॉप्टर लैंड कर चुका है. चिनूक मालवाहक विमान है.

उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर गुरुवार को भारतीय वायु सेना का मल्टी पर्पज चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा. करीब डेढ़ घंटे चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर रुकने के बाद चिनूक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. जहां से चिनूक हेलीकॉप्टर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के निरीक्षण और निगरानी के लिए रवाना हुआ. चिनूक हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण हेलीकॉप्टर है, जो कि किसी भी संकरी और कठिन कठिनाइयों में उड़ान भर सकता है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारतीय वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर उतरा. यहां चिनूक हेलीकॉप्टर करीब डेढ़ घंटे रुका. उसके बाद फ्यूल भरवाकर चिनूक हेलीकॉप्टर ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए उड़ान भरी.

पढ़ें- प्रकृति का एक ऐसा योद्धा जिसने पद्मश्री ठुकराई, बहुगुणा की यादें

बता दें कि हाल ही में हर्षिल छावनी क्षेत्र के बगोरी गांव के आर्मी हेलीपैड पर भी चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा था. जहां पर चिनूक हेलीकॉप्टर 15 मिनट रुका था.

पढ़ें- पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा को था नदी, जंगल, खेत-खलिहान से प्रेम

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सहित हर्षिल घाटी और इससे आगे नेलांग और जाडुंग भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं. इसलिए आम तौर पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सीमा की सुरक्षा के तहत हर्षिल घाटी और जनपद मुख्यालय के आसमान में घूमते दिखाई देते हैं. चिनूक हेलीकॉप्टर दो साल पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ. इससे पहले केदारनाथ में भी चिनूक हेलीकॉप्टर लैंड कर चुका है. चिनूक मालवाहक विमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.