ETV Bharat / state

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के म्यूजियम में दिखेंगे चारों धाम, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन

उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में तीन करोड़ की लागत से म्यूजियम तैयार किया गया है. पहाड़ी शैली में बनाए गये इस म्यूजियम के उद्घाटन के लिए 23 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे.

museum in uttarkashi
पहाड़ी शैली में बनाया गया म्यूजियम.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:34 AM IST

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. अपने एडवेंचर और चोटियों के आरोहण के लिए विश्व प्रसिद्ध नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में पहाड़ी शैली का म्यूजियम तैयार किया गया है.

पहाड़ी शैली में बनाया गया म्यूजियम.

संस्थान में आगामी 23 मार्च को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जहां पर पहाड़ की विशाल भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखा जाएगा. तीन करोड़ की लागत से तैयार हुए इस म्यूजियम में उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

museum in uttarkashi
वादियों के बीच तैयार किया गया म्यूजियम.

पढ़ें: बर्फ की चादर में लिपटी देवभूमि की वादियां, 'सातताल' का नजारा हुआ दिलकश

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में बनाया गया यह म्यूजियम पहाड़ी शैली में बनकर तैयार किया गया है. इस म्यूजियम में राज्य के चारों धामों को कलाकृतियों के रूप में उकेरा गया है. साथ ही पहाड़ की समृद्ध परम्परा की हर विरासत को इस म्यूजियम में समेटा गया है.

museum in uttarkashi
म्यूजियम में उकेरी गई चारों धामों को कलाकृतियां.

पढ़ें: मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

इस म्यूजियम को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहां पर पहाड़ी इलाकों में बनने वाले घरों के रहन-सहन को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. 23 मार्च को उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ देश की कई हस्तियां भी पहुंच सकती हैं.

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. अपने एडवेंचर और चोटियों के आरोहण के लिए विश्व प्रसिद्ध नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में पहाड़ी शैली का म्यूजियम तैयार किया गया है.

पहाड़ी शैली में बनाया गया म्यूजियम.

संस्थान में आगामी 23 मार्च को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जहां पर पहाड़ की विशाल भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखा जाएगा. तीन करोड़ की लागत से तैयार हुए इस म्यूजियम में उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

museum in uttarkashi
वादियों के बीच तैयार किया गया म्यूजियम.

पढ़ें: बर्फ की चादर में लिपटी देवभूमि की वादियां, 'सातताल' का नजारा हुआ दिलकश

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में बनाया गया यह म्यूजियम पहाड़ी शैली में बनकर तैयार किया गया है. इस म्यूजियम में राज्य के चारों धामों को कलाकृतियों के रूप में उकेरा गया है. साथ ही पहाड़ की समृद्ध परम्परा की हर विरासत को इस म्यूजियम में समेटा गया है.

museum in uttarkashi
म्यूजियम में उकेरी गई चारों धामों को कलाकृतियां.

पढ़ें: मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

इस म्यूजियम को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहां पर पहाड़ी इलाकों में बनने वाले घरों के रहन-सहन को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. 23 मार्च को उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ देश की कई हस्तियां भी पहुंच सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.