उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय से दो. किमी दूर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंसेंण में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां विद्यालय के टिनशेड में करंट दौड़ रहा है. जो नौनिहालों के लिए खतरा बना हुआ है. अध्यापकों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन अधिकारियों ने छुट्टी की बात कह कर इसे टाल दिया.
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने बताया कि उनको इसकी जानकारी पड़ोसी ने दी. उसने बताया कि स्कूल के टिनशेड में करंट दौड़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में बिजली का एक पोल भी है, जिसमें बरसात के समय में लगातार अर्थिंग आती रहती है. जो किसी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है.
पढ़ें- सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी कांवड़ यात्रा, एकता और भाईचारे की दिखी झलक
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 बच्चे पढ़ते हैं और बगल में आंगलबाड़ी केंद्र भी है. जिसमें 7 बच्चे पढ़ते हैं. विद्यालय के टिनशेड में करंट दौड़ने की सूचना अध्यापकों ने बिजली विभाग को दे दी है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया और छुट्टी की बात कहकर शिकायत को टाल दिया. फिलहाल टिनशेड में दौड़ रहा करंट बच्चों के लिए जानलेवा है. किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.