उत्तरकाशीः श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर धौंतरी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला. जिसे 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक, उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव के पास एक कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. कार में दो युवक सवार थे. कार हादसे की सूचना मिलते ही धौंतरी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस को घायल और शव को खाई से निकालने के लिए करीब चार घंटे तक पसीना बहाना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में बेखौफ बदमाश, लिफ्ट के बहाने कार सवार से दिनदहाड़े की लूटपाट
दरअसल, गहरी खाई में रास्ता न मिलने के कारण पुलिस को खोज और बचाव कार्य में परेशानी हुई. इस हादसे में सचिन सिंह रावत पुत्र जगदीश सिंह रावत (उम्र 23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सचिन टिहरी जिले के मलेथा का रहने वाला है. जिसे पुलिस की टीम ने खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, इस हादसे में दीपक सिंह रावत पुत्र खुशपाल सिंह रावत (उम्र 22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. दीपक टिहरी जिले के थत्यूड़ का रहने वाला था. पुलिस ने दीपक की डेड बॉडी को बमुश्किल खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो दोनों युवक टिहरी के बीपुरम में रहते थे, लेकिन यहां आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.