उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब मात्र डेढ़ माह का समय बचा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लेकिन अभी तक सड़कों की स्थिति नहीं सुधर पाई है. वहीं जिला मुख्यालय से लेकर गंगोरी तक गंगोत्री हाईवे गड्डों में तब्दील हो गया है. जिसके डामरीकरण की बजाय अब बीआरओ गड्डों को मिट्टी से पाटने में व्यस्त है, जो आगामी सीजन में यात्रियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
बता दें कि उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से गंगोरी तक के तीन किमी दायरे में गंगोत्री हाईवे का बुरा हाल है. जहां पर वर्षों से सड़क पर बने गड्डों की कभी मरम्मत नहीं की गई है. जबकि यहां पर संकरा मोड़ होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है. लेकिन उसके बाद भी बीआरओ सड़क का डामरीकरण करने जगह इन गड्डों को मिट्टी से पाट कर खानापूर्ति कर रहा है. लेकिन, सड़क की हालत सुधारने के लिए किसी प्रकार के उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढें: एक जून को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट
गौरतलब ये भी है कि गंगोरी क्षेत्र में पहले भी सड़क के गड्डों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन सहित बीआरओ की नींद नहीं खुल रही है. शायद मिट्टी से पाटे जा रहे इन गड्डों से किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, भटवाड़ी और गंगनानी के बीच लगातार खिसक रही चट्टानें आगामी चारधाम यात्रा में बड़ी मुसीबत बन सकती है.