ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के मसरी गांव में भालू का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर किया घायल

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:49 PM IST

मसरी गांव (Bear terror in Masri village) में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल (Bear attacked a person) कर दिया. घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी (Primary Health Center Mori) में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

wild animal attack in uttarakhand
उत्तरकाशी के मसरी गांव में भालू का आतंक

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले(wild animal attack in uttarakhand) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन जंगली जानवरों के हमले में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी के के मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र से सामने आया है. यहां के मसरी गांव में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार (Primary Health Center Mori) के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार रविवार शाम मसरी गांव निवासी मूनमुरी सिंह पुत्र नरजी राम 66 वर्ष अपने सेब की बागीचों देखभाल करने डगंणीच तोक में जा रहा था. इस दौरान भालू ने रास्ते में मूनमुरी सिंह पर हमला कर दिया.

पढे़ं- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ

भालू काफी देर तक व्यक्ति को नोंचता रहा. कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने खूब हल्ला मचाया. जिसके बाद भालू आगे की तरफ भाग गया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के लिए पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले(wild animal attack in uttarakhand) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन जंगली जानवरों के हमले में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी के के मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र से सामने आया है. यहां के मसरी गांव में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार (Primary Health Center Mori) के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार रविवार शाम मसरी गांव निवासी मूनमुरी सिंह पुत्र नरजी राम 66 वर्ष अपने सेब की बागीचों देखभाल करने डगंणीच तोक में जा रहा था. इस दौरान भालू ने रास्ते में मूनमुरी सिंह पर हमला कर दिया.

पढे़ं- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ

भालू काफी देर तक व्यक्ति को नोंचता रहा. कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने खूब हल्ला मचाया. जिसके बाद भालू आगे की तरफ भाग गया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के लिए पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.