ETV Bharat / state

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब, सड़क खराब होने के चलते नहीं हो पा रही ट्रकों की आवाजाही

बरसात के कारण देवरा-नानई-हल्टाडी मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसकी वजह से मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 4:24 PM IST

पुरोला: बीजेपी की डबल इंजन सरकार भले ही काश्तकारों के लिये लोक लुभावन दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तमाम सरकारी दावों की पोल खोल रही है. मोटर मार्ग ठीक न होने के कारण पिछले 15 दिनों से सेबों की खेप मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है.

उत्तरकाशी जिले के पुरोला स्थित मोरी विकासखंड के देवरा-नानई-हल्टाडी मोटर मार्ग पर लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों की आवाजाही होती है. वहीं इसी मोटर मार्ग से करोडों रुपये के सेब भी देश की कई मंडियों तक पहुंचते हैं, लेकिन बरसात के कारण मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसकी वजह से मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. जिससे बागवानों के करोड़ों के सेब गोदामों में ही सड़ने लगे हैं.

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब.

पढे़ं- देहरादून शिफ्ट हो सकता है चौबटिया उद्यान निदेशालय, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अगर जल्द ही इस मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो जहां एक ओर करोड़ों के सेब सड़ जाएंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

पुरोला: बीजेपी की डबल इंजन सरकार भले ही काश्तकारों के लिये लोक लुभावन दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तमाम सरकारी दावों की पोल खोल रही है. मोटर मार्ग ठीक न होने के कारण पिछले 15 दिनों से सेबों की खेप मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है.

उत्तरकाशी जिले के पुरोला स्थित मोरी विकासखंड के देवरा-नानई-हल्टाडी मोटर मार्ग पर लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों की आवाजाही होती है. वहीं इसी मोटर मार्ग से करोडों रुपये के सेब भी देश की कई मंडियों तक पहुंचते हैं, लेकिन बरसात के कारण मोटर मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. जिसकी वजह से मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. जिससे बागवानों के करोड़ों के सेब गोदामों में ही सड़ने लगे हैं.

बर्बाद हो रहे करोड़ों के सेब.

पढे़ं- देहरादून शिफ्ट हो सकता है चौबटिया उद्यान निदेशालय, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अगर जल्द ही इस मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो जहां एक ओर करोड़ों के सेब सड़ जाएंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों के सामने भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

Intro:एंकर- डब्बल इंजन की सरकार भले ही कास्तकारों के लिये लोक लुभावनें क्रायक्रम चला रही हो ,लेकिन जमिनि हकिकत कुछ और ही नजर आ रही ।मोरी प्रखंड में सडक की बदहाली से करोडों रुपये की सेब की फसल विगत प्रन्दह दिनों से मडीं पहुंचनें की इन्तजारी में स्टोर में ही सडनें के मजबुर है ।वहीं कास्तकारों को मजबुरी में ढुलान के लिये मुंहमांगे दाम चुकानें पड रहे हैं ,,,पेश है ग्रांउंड जीरो से एक स्पेशल रिपोर्ट ,,,,,,,

Body:विओ१-ये है मोरी विकासखंड का देवरा -नानई- हल्टाडी मोटर मार्ग इस मोटर मार्ग से लगभग आधा दर्जन ग्रामिणों की आवाजाही होती है इसी मोटर मार्ग से करोडों रुपये की सेब देश की विभ्भिन्न मण्डियों तक पहुंचती है लेकिन मोटर मार्ग की हालत इतनी खराब और कमर तक के गड्डों की वजह से इस मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है ।जिससे बागवानों के करोडों रुपये के सेब की फसल गोदामों में पेटियों में ही सडनें को मजबुर है।वहीं सरकारी तत्रं की नाकामी व भ्रष्टाचार बागवानों की मेहनत पर भारी पडती दिख रही है
बाईट- स्थानिय निवासी
बाईट- स्थानिय निवासी
विओ२- मजबुर कास्तकारों को ६ से ८ किमी की ढुलान के लिये ३० किलो सेब से भरी पेटी के ८० से १०० रुपये चुकानें पड रहे हैं वहीं १६० किमी देहरादून मंडी के लिये मात्र ६० रुपये चुकानें पड रहे हैं ,ये विडंबना डब्बल इंजन की सरकार में है।बदहाल सडक कि वजह से अब मात्र कास्तकारों के सामनें अपने सेब को पक्की सडक तक पहुंचानें का एक मात्र साधन टैक्टर ही बचा था जो अब सडक पर बने बडी बडी खाईयों की वजह से खाली टैक्टर भी फंसनें लग गया अब बागवानों के सामनें सेब को सडक तक पहुंचानें के लिये एक मात्र खच्चर का सहारा है ,,,,तो खच्चरों के लिये पैदल सुरछित रास्ते ही नहीं ,,,बेचारा कास्तकार करे तो क्या करे ।
बाईट- स्थानिय निवासी
बाईट- स्थानिय निवासीConclusion:विओ३- शासन प्रशासन यदी जल्द इस मोटर मार्ग की सूध नहीं लेता तो कास्तकारों के करोडों रुपये के सेब सडक पर ही सडते नजर आयेगा जिससे कास्तकारों के सामनें आजिविका का संकट खडा हो जायेगा।
Last Updated : Aug 16, 2019, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.