उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के पहले तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 22 अप्रैल को खोल दिये जाएंगे. इसी दिन यमुना जयंती का पावन पर्व भी है. यमुनोत्री धाम के द्वार कर्क लग्न अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12:41 बजे खोल दिए जाएंगे. आज मां यमुना के मायके खरशालीगांव में स्थित शीतकालीन यमुना मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का पारंपरिक तरीके से शुभ मुहूर्त निकाला गया.
अप्रैल में होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत: इस वर्ष चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 को होने जा रही है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यमनोत्री धाम के साथ ही इसी दिन गंगोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे. 21 अप्रैल को गंगा मां की मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान कराई जाएगी. दुनियाभर से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार तैयारियों में लगी हुई है. ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी ना हो. सरकार को आशा है कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार नया आंकड़ा स्थापित करेगी.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को मिलेगी हेल्थ एटीएम सुविधा, 24 अप्रैल को सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
ये रहे मौजूद: इस मौके पर पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, प्यारे लाल उनियाल, पवन उनियाल, शीतकालीन पुजारी अंकित, जय कृष्ण आदि मौजूद थे. पुरुषोत्तम उनियाल और सुरेश उनियाल ने बताया कि 22 अप्रैल को कपाट उद्घाटन की तैयारियों के साथ ही यमुना के मायके खरशालीगांव में भी मां यमुना की विदाई की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.