पुरोला : अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने पुरोला में बर्फियालाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जीएमवीएन भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टर, स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए.
बता दें कि कोरोना महामारी से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन के बीच अपर जिलाधिकारी ने गढवाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया. वहाँ क्वारंटाइन किए गए लोगों के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार से जानकारी मांगी.
पढे़ें: लॉकडाउन: दुकान खुली देख भड़के डीआईजी, अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, आरबीएसके दल ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से दैनिक रोस्टर के अनुसार एकत्रित सूचनाओं के बारे में भी जानकारी मांगी. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पंकज ने एडीएम तीर्थपाल सिंह को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोग अस्पताल में आने से परहेज करने लगे हैं. इमरजेंसी होने पर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वैसे सामान्य दैनिक आोपीडी हमेशा की तरह चल रही है. परंतु मरीजों की संख्या मे गिरावट है
पढे़ें: बरेली सील होने का असर हल्द्वानी मंडी पर, किसानों का नहीं मिल रहा सही दाम
एडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों व आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य और प्रशासन की टीमों को निर्देश दिए हैं. उन्होंन कहा कि लोगों को सतर्क रहने व जागरुक करने की जरूरत है.