उत्तरकाशीः आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुकी है. आप ने उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. आप के कार्यकर्ताओं ने इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी विधानसभाओं के हर गांव में डिजिटल सर्वे किया जाएगा. जिसके आधार पर आम व्यक्ति के मौलिक अधिकार फ्री बिजली के लिए जागरूक किया जाएगा.
दिल्ली मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उत्तराखंड में सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इसी के तहत उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं गंगोत्री, यमुनोत्री, पुरोला में अपने अभियान का शुभारंभ कर दिया है. आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस अभियान के तहत हर परिवार का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जिसमें यह सर्वे किया जाएगा कि उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति और प्रति परिवार कितनी बिजली की खपत होती है.
ये भी पढ़ेंः AAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना
आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य पुष्पा चौहान का कहना है कि इस अभियान को सभी विधानसभाओं के पट्टी वार गांव में सर्वे किया जाएगा. जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा. वहीं, आप के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र बुटोला का कहना है कि आज गंगोत्री ही नहीं बल्कि प्रदेश की हर विधानसभा में आम व्यक्ति बदलाव चाहता है, इसलिए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.