उत्तरकाशी: कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर को लॉकडाउन किया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु चारधाम की यात्रा भी नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से सभी श्रद्धालु गंगा के धाम गंगोत्री के पुरोहितों से संपर्क कर धाम में गंगा की पूजा-अर्चना करवा रहे हैं. ऐसे संकट के इस समय में सभी देश की सुख-समृद्धि के लिए कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी गंगोत्री धाम में गंगा की विशेष पूजा अर्चना करवाई है.
गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और पत्नी दीप्ति जोशी बलूनी ने गंगोत्री धाम में अपने पुरोहित से देश की सुख-समृद्धि और परिवार की सुख शांति की कामना के लिए पूजा अर्चना करवाई. सांसद अनिल बलूनी ने उनके पुरोहित दीपक सेमवाल और प्रेमबल्लभ सेमवाल ने संकल्प और गंगा आरती करवाई. वहीं, पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि उन्होंने और मुकेश सेमवाल ने मिलकर पूजा अर्चना संपन्न करवाई है.
पढ़ें: चारधाम देवस्थानम बोर्ड के लिए नामित किए गए दो सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया आदेश
बता दें इससे पूर्व गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की खुशहाली समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की गई थी. जिसके बाद गंगोत्री मंदिर समिति ने पीएम मोदी को डाक के द्वारा गंगाजल भेजा था.