उत्तरकाशी: बड़कोट के राजगढ़ी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गुड़गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर बड़कोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह बड़कोट में यमुनोत्री हाई-वे से एक कार राजगढ़ी मोटर मार्ग पर 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें गुड़गांव हरियाणा निवासी 60 वर्षीय बालचंद्रन की मौत हो गई. पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में बड़कोट थानाध्यक्ष डीएस कोहली का कहना है कि मृतक यमुनोत्री हाई-वे पर अपने परिचित के साथ होटल में रुका हुआ था. होटल से घर वापसी के समय कुछ दूरी पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें कार चालक बालचंद्रन की मौके पर ही मौत हो गई.