उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में कोविड-19 के चलते सभी ओपीडी बंद हैं. वहीं ऐसे समय पर चिन्यालीसौड़ की 12 वर्षीय मासूम के लिए जिला अस्पताल के सर्जन किसी देवदूत से कम नहीं हैं. 12 वर्षीय कशिश को शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां जांच के बाद शनिवार दोपहर को अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ एसडी सकलानी ने मासूम के अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया. वहीं इस ऑपरेशन के लिए मासूम के पिता से फोन पर अनुमति ली गई थी. क्योंकि लॉकडाउन के कारण बच्ची के पिता दिल्ली में फंसे हुए हैं.
इन दिनों कोरोना वायरस के चलते जिला अस्पताल में सभी ओपीडी बंद की गई हैं. वहीं शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ की 12 वर्षीय कशिश को परिजनों ने पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर कशिश का सिटी स्केन सहित खून जांच की गई. जिसमें पाया गया कि कशिश की एपेंडिक्स फटी हुई थी. वहीं ऐसी स्थिति में उसका इलाज मात्र ऑपेरशन ही था. जिसके लिए कशिश के पिता से अनुमति लेकर डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन किया.
ये भी पढ़े: देहरादून: जमातियों को ढूंढ़ कर किया गया क्वारंटाइन, कुछ की जारी है तलाश
जिला अस्पताल के सीनियर सर्जन और सीएमएस डॉ एसडी सकलानी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कशिश के पिता दिल्ली में हैं. उनसे ऑपेरशन के लिए फ़ोन पर अनुमति ली गई. वहीं ऑपेरशन के लिए जिला अस्पताल में इन दिनों बेहोश करने वाले डॉक्टर भी नहीं हैं. इसलिए दोनों जिम्मेदारियों को निभाकर 12 वर्षीय कशिश के अपेंडिक्स का शनिवार सुबह सफल ऑपेरशन किया. फिलहाल उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.