उत्तरकाशी: भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच 40 लोगों का दल उत्तरकाशी से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के नेलांग-जाडुंग सहित गड़तांग गली के दीदार के लिए रवाना हुआ है. इसमें कुछ पर्यटकों सहित उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय सहित नेलांग-जाडुंग से विस्थापित जाड़ समुदाय के बगोरी गांव के ग्रामीण शामिल हैं. यह स्थानीय लोग और पर्यटक रविवार को 17 वीं सदी में बनी भारत-तिब्बत व्यापार की यादों को संजोए हुए करीब 150 मीटर लम्बी खड़ी चट्टानों पर बनी गड़तांग गली की सीढ़ियों का दीदार करने के बाद नेलांग और जाडुंग गांव के लिए रवाना होंगे. जहां पर जाड़ समुदाय के लोग अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.
अनघा माउंटेन एसोसिएशन के संयोजक अजय पूरी ने बताया कि गड़तांग गली में एक अनूठी इंजीनियरिंग का नमूना है, साथ ही यह भारत-चीन तिब्बत व्यापार का मुख्य मार्ग रहा है. नेलांग-जाडुंग गांव से वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय वहां के जाड़ समुदाय के ग्रामीणों को हर्षिल घाटी के बगोरी गांव में विस्थापित किया गया था.
ये भी पढ़ें : देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर जाड़ समुदाय की संस्कृति अपनी छटा बिखरेगी. वेयर ईगल डेयर के तिलक सोनी ने बताया कि कैलेंडर ईयर के तहत हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हमारा प्रयास है कि सीमांत क्षेत्र में पर्यटन के नए और हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को विकसित किया जाए.