काशीपुर: पुलिस ने बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से इनवर्टर और बैटरी चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 17 इनवर्टर और 15 छोटी- बड़ी बैटरियां भी बरामद की हैं.
दरअसल, बीते 14 अक्टूबर को ग्राम प्रतापपुर स्थित प्रीतम लाल पुत्र ठाकुर दास के गोदाम से चोरों ने इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली थी. दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. चोरी के जल्द खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया.
पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ
आज कोतवाली परिसर में चोरी का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें आरोपियों द्वारा शातिराना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ तीन चोरों को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम ग्राम प्रतापपुर निवासी बबलू, जयप्रकाश, अनिकेत, प्रीतम सैनी बताया.
पढ़ें- ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर
पुलिस गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी बबलू के घर से गोदाम से चोरी के 17 इनवर्टर और 15 बैटरी बरामद की गई. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपी बबलू और अनिकेत ने बताया कि वह पहले गोदाम में काम करते थे. आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं. नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की गई.