रुद्रपुर: पंतनगर थाने उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक विषाक्त पदार्थ का सेवन कर थाने में पहुंच गया. आनन-फानन में पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक युवक ने गृह क्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया.
बताया जा रहा है कि पुलिस के पन्तनगर हल्दी के रहने वाले एक युवक रवि चौहान को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. कल देर रात लगभग 9 बजे रवि सिडकुल की एक फैक्ट्री से काम कर थाने पहुंचा.
जहां उसने बताया कि वह रुद्रपुर गांधी पार्क से विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आया है. जैसे ही पुलिसकर्मियों को इस बात का पता चला उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. आनन फानन में पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहा पर उसकी हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी
पीड़ित के पिता प्यारे लाल चौहान के मुताबिक कल थाना पन्तनगर पुलिस उनके घर पहुंची थी. पुलिसे ने उन्हें रवि को थाने भेजने के लिए कहा था. जब शाम तक रवि थाने नहीं पहुंचा तो पुलिस उन्हें और उसके छोटे बेटे को थाने लेकर आ गई.
देर रात लगभग 9 बजे रवि थाने पहुंचा, उसके बाद उन्हें घर जाने को कहा गया. कुछ देर बाद थाने से वाहन उनके घर पहुंचा और उन्हें अस्पताल ले आये. जहां उन्हें घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि रवि की पत्नी ने उस पर दहेज का मुकदमा दर्ज किया है. जिस वजह से वह परेशान रहता है.
पढ़ें- कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी
एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि युवक ने गृह क्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है. उन्होंने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. जिस वजह से युवक परेशान था. मामले में पीड़ित के भाई की तहरीर पर युवक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.