उधम सिंह नगर: केलाखेड़ा नगर इलाके में नदी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर आगे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान शेर खान निवासी निवासी मटखेड़ा जिला रामपुर के रुप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक शेर खान कई दिनों से लापता था. खान आर्टिफिशियल फूल बेचने का काम करता था. खान नशे का आदी था. पुलिस का मानना है कि वो नशे की हालत में नदी में गिर गया होगा. जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है. मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जल्द पाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.