गदरपुर: कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में आज यूथ कांग्रेस कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को बैलगाड़ी में रखकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
बता दें कि, कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने की मांग कर रही है और लगातार बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार कांग्रेसी नेताओं के ऊपर भले ही कितने ही मुकदमे दर्ज कर लें, लेकिन कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करती रहेगी.
कुमाऊं मंडल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है. कोरोना काल में महंगाई बढ़ने से गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से युवाओं के लिए रोजगार की मांग और पेट्रोल-डीजल की वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- डीआईजी ने थाना चौकी प्रभारियों के किये तबादले, सौंपी गई नई जिम्मेदारी
किशोर कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बराबर हो गई हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता विरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार है पूर्व में कांग्रेस सरकार पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करती थी. लेकिन आज पेट्रोल डीजल की कीमत पर मौन साधे हुए हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राज्य सरकार को टैक्स कम कर लोगों को राहत देनी चाहिए.