काशीपुर: नशे का कारोबार करने वालों के लिए उत्तराखंड सेफ साबित हो रहा है. यही कारण है कि पड़ोसी राज्यों से तस्कर उत्तराखंड में तस्करी के काम को अंजाम दे रहे हैं. काशीपुर कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो यूपी के बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें जनपद उधमसिंह नगर में जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. इसके साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के खिलाओफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला अल्ली खां में कब्रिस्तान के पास स्मैक बेच रहे युवक को धर दबोचा है.
पुलिस गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम फैजान सिद्दकी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी कर्बला बस्ती सिद्दकी मैरिज हॉल के पास मोहल्ला अल्ली खां काशीपुर बताया है. पुलिस ने अभियुक्त फैजान के पास से सवा 8 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस के अनुसार अभियुक्त फैजान पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है.
पूरे मामले का खुलासा कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने किया. फैजान के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपए में बताई जा रही है. पूछताछ में फैजान ने बताया वह स्मैक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली से लाकर काशीपुर में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है.