उधमसिंह नगर: नानकमत्ता थाना पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में लिप्त था. वहीं, आरोपी ने बरेली से स्मैक की खेप लाकर उधम सिंह नगर में सप्लाई करने की बात कबूली है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग 9.40 मिनट पर टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी .टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया.टीम के रोकने पर युवक हड़बड़ा गया, भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद टीम ने आरोपी को पीछे से पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की खेप बरेली से लाकर नानकमत्ता निवासी बलजीत, मांग सिंह उर्फ मंगू शमशेर, बूटा, निशान सिंह आदि को सप्लाई करता था. आरोपी राकेश बरेली से बड़े डीलर सक्सेना ने स्मैक की खेप खरीद कर नानकमत्ता छोटे छोटे सप्लायरों को बेचता था. आरोपी ने बताया कि बरेली के डीलर द्वारा उधम सिंह नगर के श्रीनगर शारदा पुर निवासी गोपी गोविंदा आजाद को भी इसी तरह बड़ी मात्रा में स्मैक की डिलीवरी देता है. नानकमत्ता के डीलर बलजीत मांग सिंह शमशेर बूटा निशांत सिंह पहले भी इसे बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़े-गौला नदी पर 6 करोड़ की लागत से बने तटबंध बहे, गांवों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
वहीं, पुलिस के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 20 से 22 लाख बताई जा रही है. मामले में नानकमत्ता पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. स्मैक की खेप पकड़ने वाली टीम को कुमाऊं डीआईजी द्वारा ₹5000 व एसएसपी द्वारा ढाई हजार साथ ही एसपी सिटी द्वारा पंद्रह सौ रुपए इनाम की घोषणा की है.