रुद्रपुर: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर अज्ञात बदमाश द्वारा एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. वहीं, घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, पिछले दिनों रुद्रपुर में बीजेपी समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. इसी बीच ताजा मामला किच्छा क्षेत्र के हरियाणा फार्म का है. जहां पर अज्ञात बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक हरद्वारी लाल अपने खेत से घास लेकर घर को जा रहा था. वह अपने घर विकास कॉलोनी पहुंचने ही वाला था कि हरियाणा फार्म के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उस पर फायर कर दी. बंदूक से निकली गोली हरद्वारी लाल के जांघ में जा लगी और हरद्वारी लाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. आसपास के लोग द्वारा उसे किच्छा के अस्पताल ले जाया गया. जहां इसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने की शिरकत, पुलिसकर्मियों के लिए की ये घोषणाएं
एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने बताया की किच्छा-हरियाणा फार्म में फायरिंग होने से एक युवक घायल हुआ है. जिसका उपचार कराया जा रहा है. लेकिन घायल हुए युवक के परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. वहीं, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.