काशीपुरः निर्माणाधीन मकान में वेल्डिंग का कार्य कर रहे एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया. वहीं, आनन-फानन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के शिवनगर निवासी अनिल कुमार (30वर्ष) मधुवन नगर कॉलोनी में रहता है. जो पेशे से वेल्डर है. शनिवार को अनिल एक निर्माणाधीन मकान में वेल्डिंग का कर रहा था. इसी दौरान वह नंगे तारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं कांग्रेस-शिवसेना-NCP, कल होगी सुनवाई
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि युवक 35 फीसदी झुलसा हुआ है. उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.