रुद्रपुर: डीजे में डांस करने के दौरान एक युवक ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया.
शादी समारोह में डीजे में डांस करने के दौरान अवैध तमंचे से फायरिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. कल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनिया होटल के पास रम्पुरा क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह के दौरान डीजे में डांस कर रहे एक युवक ने तमंचे से फायर की है.
पढ़ें- CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना
मामले की सूचना पर पहुंची रम्पुरा पुलिस जब शादी समारोह में पहुंची तो हड़कम्प मच गया. आनन फानन में डीजे से डांस कर रहे लोग इधर उधर होने लगे. इस दौरान पुलिस टीम ने तमंचे से फायरिंग कर रहे युवक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस का बरामद किया गया.
पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अमर बताया. आरोपी रम्पुरा का ही रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.