रुद्रपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. इसी क्रम में रुद्रपुर में भी कुमाऊं स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया. इस दौरान दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने कुमाऊं सम्भाग के चिकित्सकों से कोरोना से निपटने के उपाय साझा किए.
कार्यशाला में एसीएमओ डॉक्टर ऊषा जंगपांगी, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर गौरव अग्रवाल और डॉक्टर एमके तिवारी ने कुमाऊं भर से पहुंचे चिकित्सकों और आरआरटी के दल को प्रशिक्षण दिया. डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय साझा किए.
साथ ही किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर क्या किया जाए, इसकी भी जानकारी दी गई. वहीं सीएमओ और कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डॉक्टर अविनाश खन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरुक रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-अनिश्चितकालीन हड़ताल से RTO में ठप काम, सैकड़ों लाइसेंस फंसे
उन्होंने कहा कि अल्कोहल से कोरोना वायरस नहीं होता यह भ्रम है. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. साथ ही भरोसा दिलाया कि कुमाऊं में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है.