काशीपुर: जमीनी विवाद के चलते काशीपुर में रहे दो फ्लाईओवर में से एक का निर्माण कार्य बंद हो गया है. इस फ्लाईओवर का निर्माण शहर के लिए काफी अहम है. इस फ्लाईओवर के बनने से देश-विदेश से जिम कॉर्बेट रामनगर आने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी. वहीं, बीते दिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने इस निर्माणाधीन फ्लाईओवरों का निरीक्षण किया.
गौर हो कि शहर में दो फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है. जिसमें से एक का कार्य जमीनी विवाद के चलते बंद हो गया है. जबकि, बाजपुर रोड के रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे दूसरे फ्लाईओवर का निर्माण प्रगति पर है. फ्लाईओवर का निर्माण होने से देश-विदेश से जिम कॉर्बेट रामनगर आने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी. इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र सिंह खेड़ा समेत राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने नगर में बन रहे दोनों फ्लाईओवरों का निरीक्षण किया.
टीम ने काशीपुर पहुंचकर सबसे पहले स्टेडियम के पास बन फ्लाईओवर के कार्य को बीच में रोके जाने के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार खेड़ा ने बताया कि इसमें कुछ जमीनी विवाद के चलते यह कार्य रोका गया है. इसके उपरांत टीम ने बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर की निर्माण प्रक्रिया की भी जांच की. बता दें कि कि बीते दिनों स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने समीक्षा बैठक के दौरान दोनों फ्लाईओवर की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की थी.