ETV Bharat / state

पोषण अभियान 2020 के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, दी गई अहम जानकारी - काशीपुर महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

काशीपुर में पोषण अभियान 2020 के तहत आयोजित महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अहम जानकारियां दी गई.

kashipur news
महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 10:55 PM IST

काशीपुरः बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण अभियान 2020 के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण संबंधित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई.

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पोषण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एके शर्मा, काशीपुर उप-जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शिरकत की. इस मौके पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे माह का है, जो कि पोषण से संबंधित है.

पोषण अभियान 2020.

ये भी पढ़ेंः गोद अभियान का दिखा बेहतर रिजल्ट, दो हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चों में आया सुधार

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर में फैली कुपोषण की समस्या का समाधान निकालना है. जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा आशा वर्कर समेत विभिन्न एनजीओ इत्यादि के माध्यम से पोषण से संबंधित कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि चूंकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरातल पर काम करती हैं, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसका प्रशिक्षण देने की बहुत आवश्यकता है. इन्हें प्रशिक्षित करने के बाद पोषण के क्षेत्र में अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

काशीपुरः बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पोषण अभियान 2020 के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण संबंधित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई.

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पोषण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एके शर्मा, काशीपुर उप-जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शिरकत की. इस मौके पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे माह का है, जो कि पोषण से संबंधित है.

पोषण अभियान 2020.

ये भी पढ़ेंः गोद अभियान का दिखा बेहतर रिजल्ट, दो हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चों में आया सुधार

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर में फैली कुपोषण की समस्या का समाधान निकालना है. जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा आशा वर्कर समेत विभिन्न एनजीओ इत्यादि के माध्यम से पोषण से संबंधित कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि चूंकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरातल पर काम करती हैं, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसका प्रशिक्षण देने की बहुत आवश्यकता है. इन्हें प्रशिक्षित करने के बाद पोषण के क्षेत्र में अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.