रुद्रपुर: शहर के बीएसएनएल आवासीय क्षेत्र में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दिया है. वहीं आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूला है. हत्या के पीछे की वजह महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है.
बता दें कि 24 सितंबर दोपहर रुद्रपुर कोतवाली के बीएसएनएल आवासीय कालोनी में एक महिला की हत्या हुई थी. जिसके आरोप में उसी के पड़ोसी युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला के घर में अकेले होने पर वह उसके कमरे में जा पहुंचा और उसेक साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान महिला द्वारा बीच-बचाव करते हुए किचन में रखे चाकू से उसपर हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट आ गई है. जिसके बाद आरोपी राहुल ने महिला से चाकू छीनकर महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी युवक द्वारा महिला पर 10 से 11 बार चाकू से हमला किया गया. जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
पढे़ं- क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में शामिल 11 साल की रिद्धिमा पांडे, UN में दर्ज कराई है शिकायत
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को नवोदय स्कूल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल से चाकू भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को हुई महिला की हत्या की जानकारी आरोपी के पिता ने ही पुलिस को फोन कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया, साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया
.