खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नगला ग्राम सभा में चारा लेने के दौरान 10 दिन पूर्व गुलदार के हमले में महिला घायल हो गई थी. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नगला ग्राम सभा के सरोजा गांव की रहने वाली नवविवाहिता दीक्षा देवी पर 10 दिन पूर्व रनसाली के जंगल में चारा लेने जाते समय गुलदार ने हमला कर दिया था. गुलदार के हमले से बुरी तरह घायल दीक्षा देवी को नानकमत्ता में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः लापता किशोरी लौटी युवक के साथ घर, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
वहीं, महिला की मौत पर रनसाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि गुलदार द्वारा घायल किए जाने पर दीक्षा देवी के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दे दी गई थी. अब उनकी मृत्यु होने पर उन्हें बकाया धनराशि भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही उन पर हमला करने वाले गुलदार की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों को शाम होने के बाद अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है.