रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और आगनबाड़ी केंद्र में काम करती है. वहीं, पुरुष मजदूरी का काम करता है.
रुद्रपुर की इंद्रा चौक में एक अनियंत्रित क्रेन ने रात चलती एक महिला को रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि मृतका का नाम मिनती विश्वास है, जोकि उत्तरप्रदेश के मानपुर ओझा की रहने वाली है. महिला आगनबाड़ी केंद्र में सहायिका थी. फिलहाल पुलिस ने महिला की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र के विधानसभा क्षेत्र अठुरवाला में नहीं खुलेगी शराब की दुकान, जनता खुश
वही, दूसरी घटना आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र के गाबा चौक स्थित काशीपुर की है, जहां एक मजदूर ने अज्ञात कारणों के टॉवर से लटककर आत्महत्या कर ली है. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेते पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम राजेश कुमार है, जो उत्तरप्रदेश के पूरनपुर हाल के आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है और काशीपुर रॉड स्थित टॉवर में काम करता था.
ये भी पढ़ें: ताड़मेटला नक्सली हमले में शहीद हुए थे उत्तराखंड के ललित कुमार,परिवार का छलका दर्द
सीओ अमित कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और एक मजदूर ने खुदकुशी कर ली है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.