सितारगंज: सोमवार को सितारगंज के वार्ड नंबर 8 में रहने वाली एक महिला शमा अचानक करंट की चपेट में आ गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. आनन-फानन में शमा के परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सितारगंज के वार्ड नंबर आठ में रहने वाली एक महिला की काम करते समय करंट लगने से मौत हो गयी. सीएचसी के डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
करंट लगने से मरने वाली महिला का नाम शमा था, जो आज सुबह घर में काम करते वक्त करंट की चपेट में आ गई. परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही महिला के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि सुबह महिला को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था. उसके परिजनों ने बताया कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है.