खटीमा: क्षेत्र में बीते दिनों तेज हवा और बारिश के चलते गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, निचले क्षेत्रों में गेहूं पानी में डूब गए हैं तो ऊंचे इलाकों में तेज हवा के चलते गेहूं की फसल खेतों में ही गिर गई है. इसके चलते किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल को हुए नुकसान का क्षेत्रीय पटवारियों के माध्यम से आकलन करा कर मुआवजा देने की कार्रवाई करें.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश और तेज हवाओं से क्षेत्र के किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों ने गेहूं की फसल को हुए नुकसान को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में मौसम ने बदली करवट, तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट
तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि उनके द्वारा राजस्व निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि तत्काल मौके पर जाकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट दें. जो भी किसान पात्रता के दायरे में आएगा उन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.