खटीमा: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. वहीं, भारत-नेपाल सीमा से लगे टनकपुर-बनबसा इलाके में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाया है. टनकपुर-बनबसा के दौरे के बाद चंपावत जिलाधिकारी विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह ने इलाके में एक हफ्ते का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था.
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. प्रदेश में हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अपने यहां की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया है. ऐसे में चंपावत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने टनकपुर-बनबसा का दौरा करने के बाद इलाके में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें: स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बिना उत्तराखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किया QR कोड
बता दें कि, टनकपुर-बनबसा में विगत पांच दिनों में 400 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. जिसमें 10 मरीजों की अभी तक मौत हो गई है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में पूर्ण कर्फ्यू लगा लगाया जा रहा है. इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी.