काशीपुर: आज काशीपुर में राजनीतिक महारथियों की जमावड़ा लगने वाला है. यहां होने वाले एक शादी समारोह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के अधिकतर मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैलाश विजयवर्गीय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत 50 सांसद और 200 विधायक भी शहर में होने वाले इस शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं.
दरअसल, काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी संपन्न हुई है. जिसका आज प्रीति भोज है. इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी नेताओं के पहुंचने की संभावना है.
पढ़ें- शोभायात्रा पर पथराव करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, आगजनी करने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समारोह में शिरकत करने से पहले काशीपुर पहुंचकर बहल पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकीकरण नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, बाद में मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
पढ़ें- रुड़की: जलालपुर के लोगों बताया- कैसे भड़की हिंसा, कहां से हुआ पथराव, अब तक 6 गिरफ्तार
काशीपुर में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं. जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया हेलीपैड, रूट ड्यूटियां, कार्यक्रम स्थल तैयार पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जा चुकी है.