चम्पावत: लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये मंगलवार को टनकपुर में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक पवन राजदीप ने बतौर ब्रांड एंबेसडर शिरकत की.
लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जनता को प्रोत्साहित कर रहा है. इसी क्रम में आयोग ने टनकपुर के जीजीआईसी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजित किया. जिसमें गायक पवन राजदीप ने निर्वाचन आयोग की तरफ से बतौर ब्रांड एंबेसडर आमंत्रित किया गया था. इस दौरान पवन राजदीप और जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया.
ये भी पढ़े:स्टार प्रचारकों में बीजेपी आगे, कांग्रेस को नहीं मिल रहा कोई 'स्टार', अपने दम पर विरोधियों से मोर्चा ले रहे हरदा
वहीं, कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके. लिहाजा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मौजूद युवा मतदाताओं और अन्य से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की गई.