काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बुधवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किसानों और अन्य सामाजिक संगठनों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे स्टोन क्रशरों को बंद किया जाए, जो स्थानीय प्रशासन के इशारे पर चल रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुंडेश्वरी क्षेत्र में मुरली स्टोन क्रेशर और जय स्टोन क्रेशर जैसे कई ऐसे क्रेशर हैं, जो अवैध खनन कर रहे हैं. इन क्रशरों के मालिकों ने जमीनों में करीब 100 फीट गहरे गड्डे किए हैं. इस कारण कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का, गुलजारपुर और महादेव नगर समेत कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है, जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, हाथ पकड़ पहुंची कोतवाली
प्रदर्शनकारियों की मानें तो उन्होंने समय-समय पर कई शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की. आखिर में परेशान होकर ग्रामीणों ने किसान संगठनों और सामाजिक बैनर के तले काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया.