किच्छा: प्रदेश में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से किच्छा भी अछूता नहीं है. इस पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को कोतवाली घेराव किया. स्थानीय लोगों ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सभासद के नेतृत्व में किच्छा कोतवाली पहुंचकर कोतवाल से नशे के कारोबार को खत्म करने को लेकर बात की. वहीं, कोतवाल उमेश मलिक ने प्रदर्शनकारियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है.
पढ़ें:शनिवार को आएगी NRC की अंतिम सूची, असमंजस में लोग
बता दें कि किच्छा के पुरानी गल्ला मंडी में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ दर्जनों वार्डवासियों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक राय एवं वार्ड नं 17 के सभासद जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर कोतवाली उमेश मलिक से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान वार्डवासियों ने कोतवाल उमेश मलिक से क्षेत्र मे बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की.
वहीं , इस मामले में कोतवाल उमेश मलिक ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.ऐसे लोगों के खिलाफ किच्छा पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. वहीं, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष विवेक राय, सभासद पति जगरूप सिंह गोल्डी ने पुलिस को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.