गदरपुरः विकास खंड के ग्राम सभा डोकपूरी में वोटर लिस्ट नाम न होने पर ग्रामीणों ने बीएलओ पर धांधली का आरोप लगाया है. ऐसे में रविवार को इस घटना से गुस्साए प्रत्याशी नासिर अली और उनके सर्मथकों ने नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में ग्रामीणों के नाम शामिल करने की मांग की.
मामला गदरपुर विकासखंड के ग्राम सभा डोकपूरी का है. जहां ग्रामीणों के वोटर लिस्ट में नाम गायब है. ऐसे में नाराज क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी नासिर अली और उनके सर्मथकों ने बीएलओ पर धांधली का आरोप लगाया है. नासिर का कहना है कि जानबूझकर बीएलओ ने उनके समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से गायब किये हैं.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, प्रवक्ता जोशी ने भी ठोकी ताल
वहीं, इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता सूची के लिए सर्वे के दौरान बीएलओ ने कोताही बरती है. जिसके चलते उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका नाम जल्द ही मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.