रुद्रपुर: अपने गुस्से और दबंगई के लिए अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी से रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर चर्चा में हैं. एनएच-74 में हो रहे सड़क हादसों को लेकर आज विधायक राजकुमार ठुकराल अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों को गुलाब के फूल दिए. साथ ही टोल प्लाजा का अस्तित्व खत्म कर देने की भी धमकी दी.
आज विधायक राजकुमार ठुकराल लालपुर स्थित टोल प्लाजा पहुंचे. जहां उन्होंने गांधीगिरी दिखाते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारियों को गुलाब के फूल देते हुए एनएच का काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. इसके साथ ही टोल प्लाजा के उच्च अधिकारी के वहां पर ना मिलने से वे आग बबूला हो गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ तो अगली बार टोल प्लाजा का अस्तित्व नजर नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि बाजपुर से लेकर खटीमा तक एनएच-74 खस्ताहाल है. सड़क में इतने गड्ढे हो गए है कि आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसके चलते वो आज टोल प्लाजा के अधिकारियों से मिलने पहुंचे है.