खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में यूपी सीमा से सटे बनगवां गांव में मामूली विवाद में लाठी-डंडों व ईंट पत्थर से जानलेवा हमला किया गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
खटीमा तहसील के बनगवां गांव निवासी अमनदीप कौर ने 17 मील पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार बख्शीश सिंह पर परिजनों सहित मारपीट करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसके घर पर कीटनाशक छिड़काव करने से मना करने पर मामला तब गंभीर हो गया जब पड़ोसी बख्शीश व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थर से उन्हें मारना शुरू कर दिया.
पढ़ें- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका
गौरतलब है कि 6 महीने पहले पीड़ित महिला के पति पर जमीनी विवाद के चलते जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें पीड़िता के पति कुलविंदर सिंह के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसकी वजह से पीड़िता का पति आज भी गम्भीर अवस्था में है. वहीं एक बार फिर पीड़ित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
पढ़ें- ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर
पीड़िता के पति कुलविंदर सिंह ने भी अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हमारे भाइयों व रिश्तेदार द्वारा जमीन हड़पने को लेकर बार-बार जानलेवा हमला किया जाता रहा है. उन्होंने न्याय के लिए एसएसपी, एसडीएम व मुख्यमंत्री से बहुत गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित जहर खाकर खुदकुशी करने को मजबूर हो जायेंगे.
वहीं, इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज ठाकुर खटीमा 17 मील पुलिस चौकी के पास इस मामले के आने की बात कह रहे हैं. साथ ही पुलिस को मिले मारपीट के वीडियो की जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्रवाई किये जाने की बात भी वे कह रहे हैं.