ETV Bharat / state

किच्छा में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल - Case filed for assault on youth in Kichha

किच्छा में युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Youth assaulted in Kichha
किच्छा में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 9:04 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक एक युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग एक युवक को लात और डंडे से पीटते दिख रहे हैं. तीन में से एक आरोपी युवक को डंडे से मार रहा है. दूसरा युवक उसके बाल पकड़े है. वीडियो में एक महिला आरोपियों से युवक को नहीं मारने की गुहार लगा रही है.

किच्छा में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट

पढे़ं- सहकारिता और ईएसआई में अटैचमेंट खत्म, अब दुर्गम पोस्टिंग से बचने के लिए नहीं चलेगी सेटिंग

अब पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ये घटना 15 जून को किच्छा के सैंजना गांव की है. जिसमें किसी विवाद के बाद शंकर नाम के युवक को गांव के ही दो युवकों ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पीटा है. इस पिटाई में शंकर को गंभीर चोटें आईं. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

पढे़ं- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया घटना एक सप्ताह पूर्व की है. मामले में 17 जून को थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पीड़ित ने बताया उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है. जांच अधिकारी को अभी तथ्यों में जांच कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रुद्रपुर: किच्छा के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक एक युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग एक युवक को लात और डंडे से पीटते दिख रहे हैं. तीन में से एक आरोपी युवक को डंडे से मार रहा है. दूसरा युवक उसके बाल पकड़े है. वीडियो में एक महिला आरोपियों से युवक को नहीं मारने की गुहार लगा रही है.

किच्छा में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट

पढे़ं- सहकारिता और ईएसआई में अटैचमेंट खत्म, अब दुर्गम पोस्टिंग से बचने के लिए नहीं चलेगी सेटिंग

अब पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ये घटना 15 जून को किच्छा के सैंजना गांव की है. जिसमें किसी विवाद के बाद शंकर नाम के युवक को गांव के ही दो युवकों ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पीटा है. इस पिटाई में शंकर को गंभीर चोटें आईं. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

पढे़ं- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया घटना एक सप्ताह पूर्व की है. मामले में 17 जून को थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पीड़ित ने बताया उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है. जांच अधिकारी को अभी तथ्यों में जांच कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 22, 2022, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.