काशीपुरः बीते डेढ़ महीने पहले मोहल्ला अल्ली खां के कर्बला बस्ती में कुछ लोगों ने प्रेमी युगल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई ने एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को एक शिकायती पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने घटना में नामजद चार आरोपियों में से पुलिस पर दो लोगों को बचाने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में तत्काल कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की मांग की है.
दरअसल, कर्बला बस्ती निवासी नईम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को एक शिकायती पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते 7 सितंबर की रात को करीब 8:30 बजे अभियुक्त गण मुजम्मिल और उसके बेटे मोहसिन, अफसर अली व जौहर अली ने उसके भाई राशिद उसकी पत्नी नाजिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः जाखणीधार ब्लॉक में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा जेल
इस मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 342, 504, 34 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया था. साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी मुजम्मिल और उसके पुत्र मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि विवेचना में अफसर अली व जौहर अली को पुलिस कानून के चुंगल से बचाने की जुगत में हैं.
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस मामले की विवेचना एसएसआई सतीश कापड़ी कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने विवेचक पर आरोप लगाया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ अनजान व्यक्तियों से शपथ पत्र आरोपियों से हमसाज होकर उच्चाधिकारियों को दिलवाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़:10 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सनसनीखेज हत्याकांड के गवाह जब बयान दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे तो विवेचक की ओर से गवाहों से अफसर अली, जौहर अली का इस मुकदमे में नाम न लेने के लिए दबाव बनाया गया. वहीं, शिकायतकर्ता ने एसएसपी को दिए पत्र में इंसाफ की गुहार लगाते हुए मामले की विवेचना किसी अन्य पुलिस अधिकारी से कराने की मांग की है. जिससे आरोपियों को सजा दिया जा सके.