लक्सर/खटीमाः उत्तराखंड में शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने भोगपुर और बाण गंगा क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठियां पकड़ीं. पुलिस ने हजारों लीटर शराब बनाने का लहन भी नष्ट किया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर प्रदीप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीकमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बाण गंगा के जंगल क्षेत्र में छापामारी कर शराब की भट्टियां पकड़ी.
![KHATIMA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-01-police-raids-against-alcohol-vis-ukc10018_28032021055812_2803f_1616891292_479.jpg)
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से बाण गंगा के क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली. छापेमारी के दौैरान शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से लगभग चार हजार लीटर लहन नष्ट किया है. पुलिस ने शराब बनाने के लिए काम पर लाया जाने वाला सामान भी बरामद किया है. दूसरी तरफ पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः आर्मी की परीक्षा देने कोटद्वार जा रहे युवाओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, 12 घायल
उधम सिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने कच्ची शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत झनकईया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 45 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रणजीत कुमार (45वर्ष) निवासी बड़ी बगुलिया बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
![LAKSAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-01-police-raids-against-alcohol-vis-ukc10018_28032021055812_2803f_1616891292_489.jpg)
वहीं होली को लेकर खटीमा में शराब की तस्करी रोकने के लिए व लोगों को जागरुक करने के लिए खटीमा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. खटीमा आबकारी विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग देने व ग्रामीणों को कच्ची शराब के खिलाफ जागरूक करने में उनका सहयोग मांगा है.
![khatima](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-04-miting-dry-uk10016_27032021225959_2703f_1616866199_623.jpg)