काशीपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम द्वारा 37 लाख की हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से हेरोइन की खेप लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करने वाला था. इससे पहले भी आरोपी ने उत्तराखंड के कई जनपदों में हेरोइन की सप्लाई की है. टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने लाखों रुपये की हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि आज मुखबिर ने सूचना दी थी कि यूपी से हेरोइन की खेप उत्तराखंड लायी जा रही है. सूचना पर टीम ने पुलभट्टा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया तो यूपी सीमा से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया. टीम को देख युवक बाइक मोड़कर भागने लगा लेकिन लेकिन टीम द्वारा पीछा कर उसे दबोच लिया गया.
पढ़ें- झबरेड़ा: 51 करोड़ की योजनाओं का CM धामी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास, इन सड़कों का बदलेगा नाम
वहीं, तलाशी के दौरान युवक के पास से लाखों रुपये की 370 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के बरेली से हेरोइन की खेप उत्तराखंड में सप्लाई करने आ रहा था. इससे पूर्व भी वह हेरोइन की सप्लाई उधम सिंह नगर में कर चुका है. आरोपी ने अपना नाम जाहिद खान है, जो शेरगढ़ बरेली का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 37 लाख रुपये आंकी जा रही है.