सितारगंज: नगर पालिका में सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें सभासदों ने अवर अभियंता पर नगर पालिका में विकास और अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी देने के नाम पर एससी-एसटी का फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप लगाया. नगर पालिका चेयरमैन और सभासद मंगलवार को डीएम से मुलाकात कर अवर अभियंता के ट्रांसफर की मांग करेंगे.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका सितारगंज में सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर पालिका बोर्ड के सभासदों ने अवर अभियंता रावेंद्र सिंह से नगर पालिका में हुए अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी मांगी, जिस पर नगर पालिका बोर्ड और रावेंद्र सिंह के बीच झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू, 45 से 60 साल तक के लोगों को लग रही वैक्सीन
वहीं, नगर पालिका सभासदों ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता ने नगर पालिका में हुए विकास कार्यों और अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी देने की जगह उन पर एससी-एसटी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी. जिस पर नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित हुआ कि अभियंता का ट्रांसफर कराया जाएगा. इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष और सभी सभासद मंगलवार को जिला अधिकारी उधम सिंह नगर से मिलेंगे और अपनी मांग उनके सामने उठाएंगे. वहीं, अवर अभियंता का कहना है कि सभासद उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.