रुद्रपुर: सड़क के बीचों बीच अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक सवार दंपत्ति का एक्सीडेंट हो गया. घटना में दोनों का चोटें आई है. इस दौरान वह से गुजर रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने काफिले को रुकवाया और कार से उतर कर घायल दंपत्ति का हालचाल जाना. इस दौरान अजय भट्ट ने दोनों से अस्पताल चलने का आग्रह किया, लेकिन दंपत्ति ने कहा कि वह खुद अस्पताल चले जाएंगे. जिसके बाद अजय भट्ट हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि काशीपुर कार्यक्रम से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी लौट रहे थे. इस दौरान रुद्रपुर के बरहनी में उन्होंने एक घायल दंपत्ति को देखा. जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रोक सड़क हादसे में घायल दंपत्ति का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों से अस्पताल चलने का भी आग्रह किया, लेकिन घायल दंपत्ति ने स्वयं अस्पताल जाने की बात कही. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने उनका मोबाइल नंबर लेकर दंपत्ति का कुशल क्षेम भी जाना.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट काशीपुर कार्यक्रम से हल्द्वानी लौट रहे थे. तभी बरहनी के पास एक दंपत्ति की मोटरसाइकिल से एक कुत्ता जा टकराया. जिससे बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरा. हादसे में पति पत्नी दोनों घायल हो गए. इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई. भीड़ देख अजय भट्ट ने अपना काफिला रोक कर घायलों का हालचाल जाना. कुछ देर वहां रुकने के बाद वह हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए.