रुद्रपुर: कोराेना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट(Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने रुद्रपुर स्थित पण्डिल रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनपद में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू, ऑक्सीजन बैड, जनरल बैड्स की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर(Ajay Bhatt reached Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान वह मेडिकल कालेज पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड वार्ड, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी लोगो से कोरोना के प्रति सतर्क व सजग रहने का आह्वान किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनपद में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू, ऑक्सीजन बैड, जनरल बैड्स की समुचित व्यवस्था करने की बात कही.
पढे़ं- महेंद्र सिंह धोनी के साथ दुबई से क्रिसमस पार्टी मनाकर लौटे थे ऋषभ पंत
अधिकारियों संग बैठक कर उन्होंने कहा जनपद में ऑक्सीजन सप्लायर तथा प्रोडक्शन से जुड़ी कम्पनियों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सके. उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सी मीटर्स, थर्मल स्केनर, मेडिसिन एण्ड लोजिस्टिक, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज, कोरोना सेम्पलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये. उन्होंने मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू ना होने पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेज को हर संभव मदद की जायेगी. साथ ही उन्होंने सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में शीघ्रता से अल्ट्रासाउण्ड शुरू कराने के निर्देश दिए