काशीपुर: आईटीआई थाने के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में फैक्ट्री में कार्यरत युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है.
बता दें कि, नैनीताल बेतालघाट के रहने वाले चंदन सिंह वोहरा की 3 बेटियां काजल, कविता और साक्षी वोहरा काशीपुर में ग्राम बघेलेवाला में किराए के मकान में रहकर महुआखेड़ा गंज में चिप्स बनाने वाली शानदार कंपनी नामक एक फैक्ट्री में पिछले 9 माह से नौकरी कर रही थी. कविता बोहरा ने बताया कि बीते रोज वह और उसकी बहन साक्षी ड्यूटी पर गए थे, जबकि काजल घर में अकेली थी. उसने बताया कि काजल 11:30 बजे दिन में उनके लिए खाना लेकर आई थी. उसके बाद 1:30 बजे फोन पर उनकी काजल से बात हुई और शाम को 4:00 बजे सामान लेने पास ही में एक दुकान पर देखी गई थी.
पढ़ें: खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी
शाम को 7:00 बजे जब दूध वाला घर में दूध देने आया तो काजल ने दरवाजा नहीं खोला. तब तक वह और उसकी बहन साक्षी भी आ गई थी. दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने पड़ोस के घर का सहारा लेकर कमरे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि काजल दरवाजे के सहारे फांसी पर लटकी है. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसको निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक काजल की मौत हो चुकी थी.
बता दें कि, काजल चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी. सूचना मिलने पर काजल के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग देर रात काशीपुर पहुंचे. काजल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.