रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर कप्तान नहीं, बल्कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक की मर्जी से हो रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके देखकर तो ऐसा ही लगता है. हैरत की बात तो यह है कि उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (udhamsingh nagar SSP) ने विधायक के कहने पर उनके पुलिस कर्मियों की मनचाही पोस्टिंग (police transfer) भी कर दी.
सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं, विधायकों और सांसदों पर अक्सर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि वे अपनी चहेते पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर मलाईदार थानों में करा देते हैं. उधमसिंह नगर में ये आरोप सच होते भी दिख रहे हैं. दरअसल, नानकमत्ता से बीजेपी विधायक प्रेम सिंह राणा (Nanakmatta MLA Prem Singh Rana) का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये लेटर उन्होंने बीती सात जून को एसएसपी उधमसिंह नगर को लिखा था. लेटर में उन्होंने अपने खासमखास कुछ दारोगा और सिपाहियों को मनचाही पोस्टिंग देने के सिफारिश की थी.
पढ़ें- BJP विधायक का चालान करने वाले पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
हैरानी की बात ये है कि विधायक राणा ने सात जून को ये लेटर एसएसपी उधमसिंह नगर दलीप सिंह कुंवर (SSP dalip singh kunwar) को लिखा. 14 जून को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चार दारोगा और 35 सिपाहियों के तबादले कर दिए. इन ट्रांसफर में विधायक राणा की सिफारिश किए हुए चार दारोगा और सात सिपाहियों के भी नाम शामिल थे. अब विधायक का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे लेटर को लेकर जब नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं. कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या बताई थी, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर निवेदन किया था लेकिन अब ये अधिकारी का काम है कि वे अच्छे-बुरे का संज्ञान ले.
विधायक कहते हैं कि हर विभाग के कर्मचारी सिफारिश लगाते रहते हैं कि उनकी पोस्टिंग सही जगह हो. जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखा था. इस बारे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कुछ कहने के मना कर दिया है. एसएसपी मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.