काशीपुर: ड्यूटी पर तैनात 2 महिला पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आईटीआई थाने के सभी पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी काशीपुर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने आईटीआई थाना और एक होटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर आईटीआई थाने के पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करते हुए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह सबसे पहले बाजपुर रोड स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात 2 महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद एसएसपी ने होटल में क्वारंटाइन महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की असुविधा होने पर सीधे नोडल अधिकारी से बात करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: दो महिला कॉन्स्टेबल निकलीं कोरोना पॉजिटिव, ITI थाने में आवाजाही बंद
काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में पुलिस कप्तान काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां पहुंचे और कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारियों का जायजा लिया.