उधमसिंह नगर: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी (drug trafficking) को लेकर पुलिस ने अभियान चला रहा है. इस कड़ी में रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस (Rudrapur Transit Camp Thana Police) और काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस (Kashipur ITI Police Station) को बड़ी सफलता हाथ लगी. रुद्रपुर पुलिस ने जहां 16 लाख रुपये कीमत की अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, काशीपुर में 28 लाख रुपये कीमत की 225 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी (Two smack peddlers arrested) पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों ही मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अफीम की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहकर अफीम का कारोबार कर रहा था. एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल देर शाम आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा मोदी मैदान के पास गश्त कर रही थी. तभी एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया.
वहीं, जब युवक को रोककर पूछताछ की तो युवक सकपका गया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास 1.4 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम प्रताप सिंह यादव निवासी आंवला बरेली हाल निवासी आजाद नगर बताया. पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल, 20 हजार की नगदी भी बरामद की है. आरोपी ने बताया कि वह झारखंड निवासी पिंटू उसे कम दाम पर अफीम सप्लाई करता है. जिसे वह आसपास के स्थानों में बेचता था. वहीं, बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 16 लाख 18 हजार रुपए आंकी जा रही है.
पढ़ें- टिहरी में शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दरवाजे पर चुन्नी से लटका मिला शव
दूसरी ओर काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने ठाकुरद्वारा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 225 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों में से एक ने अपना नाम दीपक यादव बताया. जो उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद का रहने वाला है. वहीं, दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम पवन कुमार बताया जो लौगीखुर्द गांव, मुरादाबाद का रहने वाला है. आरोपी मुरादाबाद स्मैक लाकर काशीपुर, बाजपुर एवं रुद्रपुर क्षेत्र में बेचते थे.
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख रुपये आंकी गई. दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.